Happy New Year
रामआसरे पिछले दो दिन से पढ़ाई पर फ़ोकस किये थे।रामआसरे के पिताजी आश्चर्यचकित थे।घर वालों को कपूत सपूत होते नज़र आया।रामआसरे पिताजी का चरणस्पर्श करते हुए नव वर्ष की बधाई दी।पिताजी अचकचाते हुए रामआसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिये।दरअसल इसतरह की औपचारिकता पिता पुत्र में गॉंवों में नहीं पाई जाती।इसीलिये पिताजी थोड़ा अकबका गए थे।
रामआसरे पिताजी का मूँड़ भाँपते हुए अपना डिमांड दाग दिए।" B.E.O. का फॉर्म भरना है,तो पैसे चाहिए थे।सोच रहा हूँ कोचिंग भी कर लूँ।"रामआसरे ने पिताजी से कहा।
पिताजी : ई B.E.O.का है।
रामआसरे को इतने तफ्तीश की संभावना नही थी।खुद को संभालते हुए बोला।अरे वो निहोर बता रहा था कि खंड शिक्षा अधिकारी की वैकेंसी आयी है,तो सोच रहा हूँ मेहनत कर रहा हूँ तो अप्लाई कर दूं।
रामआसरे के पिताजी को सपूत फिर कपूत नजर आने लगा।पिता होने के नाते क्षण भर में सारा माजरा समझ गए।क्रोध की पराकाष्ठा में बोले,"मादर... शिक्षा का तो वैसे ही खंड-खंड हुआ है।अब तुम खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकर और कितना खंड करोगे। अरे भों....... के पहले इण्टर तो पास कर लो।"
रामआसरे को समझते देर न लगी कि निहोर से उसको गलत जानकारी मिल गई है।निहोर ने ही बताया था कि कोई इस तरह का फॉर्म आया है।उसके आगे रामआसरे जानने की कोशिस इसलिये नहीं किये थे क्योंकि उन्हें अपनी क्षमता पता थी।पिताजी इतनी तफ़्तीश करेंगे इसका भी अंदाजा नहीं था।दो दिन से माहौल इसलिए बना रहे थे कि कुछ पैसे ऐंठ लिए जाएं जिससे न्यू ईयर को" हैप्पी" किया जा सके।
रामआसरे न्यू ईयर को सैड करने के मूड में नहीं था।तुरंत पिताजी के सामने से अदृश्य हो गया।अभी तक प्रकट नहीं हुआ है।देखिए.....कहाँ प्रकट होते हैं।फ़िलहाल रामआसरे के पिताजी घोषणा कर चुके हैं कि कोई भी रामआसरे को उधार देता है तो अपनी जिम्मेदारी पर दे।
रामआसरे के कानपुर में प्रकट होने की संभावना को देखते हुए मैं तो प्रयागराज निकल लिया हूँ।
रामआसरे पिछले दो दिन से पढ़ाई पर फ़ोकस किये थे।रामआसरे के पिताजी आश्चर्यचकित थे।घर वालों को कपूत सपूत होते नज़र आया।रामआसरे पिताजी का चरणस्पर्श करते हुए नव वर्ष की बधाई दी।पिताजी अचकचाते हुए रामआसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिये।दरअसल इसतरह की औपचारिकता पिता पुत्र में गॉंवों में नहीं पाई जाती।इसीलिये पिताजी थोड़ा अकबका गए थे।
रामआसरे पिताजी का मूँड़ भाँपते हुए अपना डिमांड दाग दिए।" B.E.O. का फॉर्म भरना है,तो पैसे चाहिए थे।सोच रहा हूँ कोचिंग भी कर लूँ।"रामआसरे ने पिताजी से कहा।
पिताजी : ई B.E.O.का है।
रामआसरे को इतने तफ्तीश की संभावना नही थी।खुद को संभालते हुए बोला।अरे वो निहोर बता रहा था कि खंड शिक्षा अधिकारी की वैकेंसी आयी है,तो सोच रहा हूँ मेहनत कर रहा हूँ तो अप्लाई कर दूं।
रामआसरे के पिताजी को सपूत फिर कपूत नजर आने लगा।पिता होने के नाते क्षण भर में सारा माजरा समझ गए।क्रोध की पराकाष्ठा में बोले,"मादर... शिक्षा का तो वैसे ही खंड-खंड हुआ है।अब तुम खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकर और कितना खंड करोगे। अरे भों....... के पहले इण्टर तो पास कर लो।"
रामआसरे को समझते देर न लगी कि निहोर से उसको गलत जानकारी मिल गई है।निहोर ने ही बताया था कि कोई इस तरह का फॉर्म आया है।उसके आगे रामआसरे जानने की कोशिस इसलिये नहीं किये थे क्योंकि उन्हें अपनी क्षमता पता थी।पिताजी इतनी तफ़्तीश करेंगे इसका भी अंदाजा नहीं था।दो दिन से माहौल इसलिए बना रहे थे कि कुछ पैसे ऐंठ लिए जाएं जिससे न्यू ईयर को" हैप्पी" किया जा सके।
रामआसरे न्यू ईयर को सैड करने के मूड में नहीं था।तुरंत पिताजी के सामने से अदृश्य हो गया।अभी तक प्रकट नहीं हुआ है।देखिए.....कहाँ प्रकट होते हैं।फ़िलहाल रामआसरे के पिताजी घोषणा कर चुके हैं कि कोई भी रामआसरे को उधार देता है तो अपनी जिम्मेदारी पर दे।
रामआसरे के कानपुर में प्रकट होने की संभावना को देखते हुए मैं तो प्रयागराज निकल लिया हूँ।