बुधवार, 24 जून 2020

स्वदेशी

            बॉर्डर पर भारत चीन सैनिकों के झड़प के बाद राम आसरे के पिताजी पूर्ण स्वदेशी हो चले।आज कल देशी पर उतर आए हैं।आलोचक इसे लॉक डाउन से हुई आय में कमी को कारण बताते हैं,परंतु राम आसरे के पिताजी इसे स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की दिशा में अपना प्रयास बताते हैं।       
          इधर राम आसरे दुविधा की स्थिति में था।मन तो उसका भी आम भारतीय की तरह देशभक्ति से ओत था,परंतु प्रोत होने की शर्त पूरी नहीं कर पा रहा था।दरअसल देशभक्ति से ओतप्रोत होने के लिए देश से प्रेम होना परम आवश्यक है लेकिन राम आसरे प्रेम किसी और से कर बैठे थे।शैक्षणिक संस्थाओं और सर्विस कमीशन के अतरिक्त प्रेम भी परीक्षा लेता है।राम आसरे को प्रेम की परीक्षा देनी थी और इसमें वह फेल नहीं होना चाहता था।राम आसरे की प्रेमिका ने एक डिमांड रखी थी कि उसे "बढ़िया वाला मोबाइल" चाहिए। राम आसरे अपने स्रोतों से पता किया तो इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि सस्ते में सभी बढ़िया मोबाइल चीन निर्मित ही है।
             राम आसरे ने redmi note 7 pro मोबाइल लिया और चल पड़ा अपनी प्रेमिका को गिफ्ट करने।प्रेमिका मोबाइल देखकर एकदम पगला गई और जोर का चित्कार करते हुए मोबाइल राम आसरे के मुंह पर दे मारी।"करे कामीना तोका चीन क ही मोबाइल मिला" राम आसरे की प्रेमिका ने कहा।
            राम आसरे को महसूस हुआ कि किसी चीनी सैनिक ने कांटेदार लाठी से उसके मुंह पर प्रहार किया हो।रक्त राम आसरे के मुंह से बाहर आ रहा था।

3 टिप्‍पणियां:

  More Hours, Less Output? Unpacking the Flawed Economics of the 70-Hour Work Week A recent proposal from Infosys Founder Narayan Murthy has...