नागिन डांस....
विवाह प्रांगण में जब रामआसरे का प्रवेश हुआ तो उस समय डीजे पर गाना बज रहा था,"गोरी तोरी चुनरी ब लाल-लाल रे....."।रामआसरे का मन पहुँचते ही कमरतोड़ डांस करके ऐसा पुष्प बनने का था जिस पर सभी तितलियां रसपान करने को मर मिटे।परन्तु सामने रामआसरे के पिताजी दिख गए।रामआसरे के कमर तोड़ने की असीम इच्छा टूटती नजर आई।
पिताजी रामआसरे की ओर मुखातिब हुए और बोले, "देखो गाँव घर की शादी है जिम्मेदारी से रहना,नाक न कटे।"रामआसरे अपने पुण्य कर्मों से पिताजी की नाक कई बार कटवा चुके थे।पिताजी की नाक भी पुनरुद्भवन की शक्ति प्राप्त थी,कटने के बाद फिर उग आती थी।इसी उगे हुए नाक को पिताजी संरक्षित करने की कोशिस कर रहे थे और रामआसरे को आदेशित कर रहे थे।पिताजी के आदेश और सरकारी आदेश में कोई फर्क नही था,सो रामआसरे इस आदेश का अनुपालन न करने को अभिशप्त थे।
रामआसरे काफी देर तक इधर उधर घूमता रहा,समय नही कट रहा था।उसको अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर नहीं मिल रहा था।पिताजी के सामने कमर तोड़ डांस का मतलब वास्तविक रूप से कमर टूटना।समय काफी हो गया।तितलियाँ लगभग जा चुकी थीं।रामआसरे घूमते- टहलते खाने के लिए लगे स्टाल की ओर चला गया।रामआसरे अन्यमनस्क सा खड़ा था कि सामने से पिताजी आ गए और रामआसरे की तरफ हाथ जोड़कर कहा कि, "भाईसाब खाना खाकर जाइएगा।"रामआसरे चौंका पर जल्द ही समझ गया कि पिताजी फुल्ली टल्ली हैं और उस अवस्था को प्राप्त हो गए हैं जहाँ जीव भेद समाप्त हो जाता है।रामआसरे मन की गति से उड़ा और सीधे डांस फ्लोर पर लैंड हुआ।डीजे में नागिन धुन चल रहा था,रामआसरे की सारी कोशिकाएं क्षण भर में सपोले से नाग नागिन में तब्दील हो चूंकि थी।आज वास्तव में रामआसरे कमर तोड़ डालने को आतुर लग रहा था।पिताजी के हटने का इंतजार करते-करते रामआसरे कई पेग गले के नीचे उतार चुका था,नागिन बनते ही सारे शरीर में एल्कोहल जहर की भांति फैलने लगा था।काफी रात हो जाने के कारण डीजे बंद करने का आदेश हुआ,उधर डीजे बंद हुआ इधर रामआसरे गस्त खाकर गिर पड़े जैसे जो ईंधन डाल रखा था वो खत्म हो गया हो।
पिताजी सुबह उठे तो उन्हें अपनी नाक कटी मिली,समझ गए कि रामआसरे फिर कोई पुण्य काम कर बैठे हैं।
विवाह प्रांगण में जब रामआसरे का प्रवेश हुआ तो उस समय डीजे पर गाना बज रहा था,"गोरी तोरी चुनरी ब लाल-लाल रे....."।रामआसरे का मन पहुँचते ही कमरतोड़ डांस करके ऐसा पुष्प बनने का था जिस पर सभी तितलियां रसपान करने को मर मिटे।परन्तु सामने रामआसरे के पिताजी दिख गए।रामआसरे के कमर तोड़ने की असीम इच्छा टूटती नजर आई।
पिताजी रामआसरे की ओर मुखातिब हुए और बोले, "देखो गाँव घर की शादी है जिम्मेदारी से रहना,नाक न कटे।"रामआसरे अपने पुण्य कर्मों से पिताजी की नाक कई बार कटवा चुके थे।पिताजी की नाक भी पुनरुद्भवन की शक्ति प्राप्त थी,कटने के बाद फिर उग आती थी।इसी उगे हुए नाक को पिताजी संरक्षित करने की कोशिस कर रहे थे और रामआसरे को आदेशित कर रहे थे।पिताजी के आदेश और सरकारी आदेश में कोई फर्क नही था,सो रामआसरे इस आदेश का अनुपालन न करने को अभिशप्त थे।
रामआसरे काफी देर तक इधर उधर घूमता रहा,समय नही कट रहा था।उसको अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर नहीं मिल रहा था।पिताजी के सामने कमर तोड़ डांस का मतलब वास्तविक रूप से कमर टूटना।समय काफी हो गया।तितलियाँ लगभग जा चुकी थीं।रामआसरे घूमते- टहलते खाने के लिए लगे स्टाल की ओर चला गया।रामआसरे अन्यमनस्क सा खड़ा था कि सामने से पिताजी आ गए और रामआसरे की तरफ हाथ जोड़कर कहा कि, "भाईसाब खाना खाकर जाइएगा।"रामआसरे चौंका पर जल्द ही समझ गया कि पिताजी फुल्ली टल्ली हैं और उस अवस्था को प्राप्त हो गए हैं जहाँ जीव भेद समाप्त हो जाता है।रामआसरे मन की गति से उड़ा और सीधे डांस फ्लोर पर लैंड हुआ।डीजे में नागिन धुन चल रहा था,रामआसरे की सारी कोशिकाएं क्षण भर में सपोले से नाग नागिन में तब्दील हो चूंकि थी।आज वास्तव में रामआसरे कमर तोड़ डालने को आतुर लग रहा था।पिताजी के हटने का इंतजार करते-करते रामआसरे कई पेग गले के नीचे उतार चुका था,नागिन बनते ही सारे शरीर में एल्कोहल जहर की भांति फैलने लगा था।काफी रात हो जाने के कारण डीजे बंद करने का आदेश हुआ,उधर डीजे बंद हुआ इधर रामआसरे गस्त खाकर गिर पड़े जैसे जो ईंधन डाल रखा था वो खत्म हो गया हो।
पिताजी सुबह उठे तो उन्हें अपनी नाक कटी मिली,समझ गए कि रामआसरे फिर कोई पुण्य काम कर बैठे हैं।
😀😁😋
जवाब देंहटाएं💥😂😂😂😂😂😂
जवाब देंहटाएंBalast
👌👌👌👌
जवाब देंहटाएंSo funny...
जवाब देंहटाएं👌👌👌
जवाब देंहटाएं